चमोली जिले में आई भीषण आपदा के बाद से बचाव दल द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है। कल 19वें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। 19 दिन बाद रेस्क्यू टीम तपोवन स्थित विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की मुख्य टनल के टी प्वाइंट तक पहुंच गई। अब यह टीम इससे जुड़ी सिल्ट फ्लशिंग टनल (एसएफटी) में रेस्क्यू करेेेेगी। मुख्य टनल से अब तक 14 शव बरामद हो चुके हैं। बाकी के एसएफटी के भीतर मलबे में दबे होने की आशंका है। टनल के पीछे से लगातार मलबा और पानी आ रहा है, जिससे काम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अब तक आपदा में मारे गए 70 लोगों के शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं। इनमें 40 की पहचान हुई है। जिनकी शिनाख्त नहीं हुई है, उनके डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे जा रहे हैं। वही अब तक 38 मृतकों के स्वजनों को मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है। बचाव दल ने अपना रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी रखा है। इस अभियान में बचाव दलों के अलावा केन्द्रूीय एजेंसी जैसे डीआरडीओ, सेन्ट्रल वाटर कमीशन, सेना और अन्य एजेंसियां भी लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय नौसेना के नेवी डाईवर्स अपनी सेवाएं देंगे। ये डाइवर्स इस हादसे की वजह से बनी झील की गहराई पता लगाएंगे।
- Advertisment -