उत्तराखंड के चमोली जिले में जो भीषण आपदा आई थी उससे आमजन को भी बहुत नुकसान हुआ और बहुत सी जिंदगियां इस आपदा में हमेशा के लिए सो गई। इस आपदा से पूरा देश विदेश उत्तराखंड के मदद में अपना सहयोग दे रहा है। वही उत्तराखंड के ऋषिगंगा क्षेत्र में आई त्रासदी के बाद यहां एक सुरंग में लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। अब इस सुरंग में करीब 136 मीटर तक मलबा साफ किया जा चुका है। साथ ही यहां ड्रिलिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। उत्तराखंड के ऋषिगंगा क्षेत्र में आई त्रासदी के बाद अभी भी प्रशासन को 156 लापता लोगों की तलाश है। अब तक मलबे में से 40 शव निकाले जा चुके हैं। इनमें से केवल 13 मृतकों की शिनाख्त हो सकी है जबकि 27 व्यक्तियों की शिनाख्त होना अभी बाकी है। रैणी गांव में छह शव, सुरंग में पांच और रुद्रप्रयाग में एक शव बरामद हुआ है। इस तरह आज दोपहर तक कुल 12 और शव बरामद हो चुके हैं। 7 फरवरी को चमोली में ग्लेशियर टूटने, पानी के जमाव और अस्थाई झील के फटने से भारी तबाही हुई थी, जिसमें 200 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे। रेस्क्यू अभियान में मलबे में फसे लोगो को निकालने की मशक़्क़त जारी है।
- Advertisment -