देश से जुड़ी एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार देश के 100 से अधिक शहरों में सी प्लेन उड़ाने की तैयारी में है। पोत परिवहन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय दोनों आपस में कोआर्डिनेट कर सी प्लेन का संचालन करने वाले है। सरकार तमाम शहरों के बीच जल्द सी प्लेन सेवा शुरू करेगी। सी प्लेन को टूरिज्म ट्रांसपोर्ट के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी है। जिससे टूरिज्म को भी बढ़ावा देने के लिए तैयारी की जा रही है।
जिन शहरों में सी प्लेन उड़ाने की तैयारी की जा रही है उसमें उत्तराखंड राज्य भी शामिल किया गया है। वही इसमें यमुना रिवर फ्रंट दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, टिहरी डैम ,केदारनाथ, बद्रीनाथ, सूरत, पोरबंदर, श्रीनगर (उत्तराखंड), खिंडसी डैम जिला नागपुर, कांडला, मांडवी, द्वारका, मुंबई, सूरत, शिर्डी, गनपतिपुले, लक्ष्यद्वीप, लोनाविया, अंडमान-निकोबार, इरई डैम चंद्रपुरा, अयोध्या, गुवाहाटी रिवर फ्रंट, उम्रांगसो रिजर्वर प्रमुख शहर है, जहां से सी प्लेन संचालित करने की तैयारी है।