देश के सीडीएस बिपिन रावत ने पूर्व सैनिकों की पेंशन कटौती की अनुशंसा की है, जिसका मध्यप्रदेश के चम्बल संभाग पूर्व सैनिक ग्रुप अम्बाह एवं इंडियन बैटरन्स ऑर्गनाइजेशन ने विरोध जताया है। पूर्व सैनिकों ने सीडीएस बिपिन रावत की बात का विरोध किया है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि प्रपोजल सीडीएस ने जवानों की पेंशन की कटौती की जो बात कही है वे उसे तुरंत वापस ले, नहीं तो पूर्व सैनिक इसका विरोध करेंगे, और दिल्ली आकर उग्र प्रदर्शन भी करेंगे। पूर्व सैनिकों ने कहा कि जब जवान अपनी 17 वर्ष की नौकरी कर अपने घर वापस आता है, तब उसकी पेंशन ही उसके परिवार के भरण-पोषण का आधार होती है। उसकी पेंशन की ही कटौती कर दी जाएगी, तो उस जवान पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। वही आने वाली युवा पीढ़ी सेना में जाने से कतराएगी। इस बात का पूर्व सैनिकों ने विरोध जताया।
सीडीएस विपिन रावत ने की पूर्व सैनिकों की पेंशन कटौती की अनुशंषा, पूर्व सैनिकों ने जताया विरोध
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -