देश के चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और असम के सरहदी इलाकों का दौरा किया। पूर्वी लद्दाख में भारत का चीन के साथ पिछले 8 महीने से गंभीर सैन्य तनाव चल रहा है। इस बीच देश के पहले CDS के रूप में एक साल पूरा करने पर पूर्वोत्तर में पहुंचे जनरल बिपिन रावत ने अरुणाचल प्रदेश और असम में वायु सेना के अग्रिम ठिकानों का भी दौरा किया। उन्होंने सेना, वायुसेना, आईटीबीपी और एसएफएफ के जवानों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि केवल भारतीय सैनिक ही ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सतर्क रह सकते हैं। उन्होंने अपने दौरे के समय सेना, आईटीबीपी और क्षेत्र में तैनात अन्य बलों के सैनिकों से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली और लोहित सेक्टर में सबसे अधिक वायु-अनुरक्षित पोस्ट का दौरा किया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के वालोन्ग स्थित वॉर मेमोरियल पर ’62 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
CDS जनरल बिपिन रावत ने अरुणाचल प्रदेश में चीन से सटी LAC का किया दौरा, वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -