बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बना चुके गायक जुबिन नौटियाल कोरोना संक्रमण की वैश्विक आपदा को अवसर में बदलने का काम कर रहे हैं। वह देहरादून के सुदूर क्षेत्रों में अपने पिता रामशरण नौटियाल के साथ जाकर रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट वितरित कर रहे हैं। वह अब तक इस साझा सहयोग से करीब छह हजार परिवारों को राशन वितरित कर चुके हैं।
जुबिन लॉकडाउन से पहले 17 मार्च को ही दून स्थित अपने घर पहुंच चुके थे। तभी से वह जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं। इसके अलावा वह देहरादून और मसूरी की वादियों के बीच गाने की रिकॉरडिंग कर रहे हैं। उन्होंने मसूरी स्थित अपने होटल थ्री ओक्स के तीन कमरों को अपना अस्थायी स्टूडियो बना लिया है। यहीं से वह गाने रिकॉर्ड कर मुंबई में म्यूजिक डायरेक्टरों को भेज रहे हैं। सोमवार को भी मसूरी स्टूडियो में जाने से पहले उन्होंने अपने पिता के साथ सुदूर चकराता क्षेत्र के लखवाड़ा, फरटाड़ व बहलाड़ क्षेत्र में 600 परिवारों को राशि किट बांटी।
लॉकडाउन में भी दर्शकों का दिल ऑनलाइन शो से जीता
जुबिन नौटियाल इससे पहले अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान दून स्थित घर की छत से ऑनलाइन लाइव शो के जरिये अपने प्रशंसकों का दिल भी जीता था। उनकी एक के बाद एक प्रस्तुति से लॉकडाउन के चलते घर में बैठे लोग झूम उठे। जुबिन के फेसबुक पेज पर भी लाइक और कमेंट की बरसात हो गई।
शुरुआती दो घंटे में एक लाख, 62 हजार लोगों ने उनकी प्रस्तुति का आनंद लिया। शो शुरू होते ही जुबिन ने अपने प्रशंसकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। कहा कि इस लॉकडाउन में कोई घर पर बोर न हो, इसलिए यह शो किया गया है। इसके बाद जुबिन ने मरजावां फिल्म का तुम्ही आना समेत कई गानों की प्रस्तुति दी।