बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल का एक और जबरदस्त गाना रिलीज होने जा रहा है। अपनी गायकी के दम पर बॉलीवुड में उत्तराखंड का डंका बजाने वाले जुबिन नौटियाल बहुत जल्द “दिल चाहते हो” सॉन्ग में नजर आने वाले हैं.. इस गाने में जुबिन खुद गाने के साथ साथ एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. दिल चाहते हो गाने की सबसे खास बात यह है कि इस गाने में जुबिन एक प्रोफेशनल एक्टर की तरह एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. इस गाने में उनके साथ सिंगर पायल देव सिंगिंग करते हुए नजर आने वाली हैं. आपको बता दें सिंगर पायल देव ने इससे पहले जुबिन नौटियाल के तुम ही आना सॉन्ग में अपना म्यूजिक दिया था.”दिल चाहते हो” गाने को उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्माया गया है. जिसमें आपको मसूरी और देहरादून की खूबसूरती देखने को मिलेगी. जुबिन के साथ-साथ इस गाने में पंजाब की फेमस एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर भी नजर आने वाली हैं. इस गाने को डायरेक्ट नवजीत भुट्टर ने किया है. इस गाने के बोल तौराज ने लिखे हैं. दिल चाहता हो सॉन्ग के बारे में जुबिन नौटियाल ने बताया यह एक लव सैड सॉन्ग है. जिसमें जुबिन नौटियाल एक साधारण व्यक्ति का रोल निभा रहे हैं. इसके साथ ही इस गाने में उनकी एक्टिंग एक अलग अंदाज में दर्शकों को देखने को मिलेगी. दिल चाहते हो गाना 27 अगस्त को टी सीरीज के बैनर तले रिलीज हो रहा है.
‘काबिल हूं’ और ‘लो सफर’ तुझे कितना चाहे और हम’ और ‘तुम ही आना’ और ” तुझे कितना चाहें और हम” जैसे कई जबरदस्त हिट गाने दे चुके हैं। बात करें उनके सबसे हालिया गाने की तो बता दें यूट्यूब पर Meri Aashiqui को 17 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं
जुबिन के चाहने वालों हो जाइए तैयार बहुत जल्द अपनी मखमली आवाज के साथ जुबिन दोबारा अपने फैंस के दिलों में राज करने के लिए आ रहे हैं|