बाॅलीवुड के चमकते सितारे वरूण धवन ने 24 जनवरी को शादी रचा ली। उन्होंने अपनी फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे लिए। शादी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। शादी का वेन्यू अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में रखा गया था। शादी बहुत शानदार तरीके से आयोजित की गई। वरुण- नताशा दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। नताशा, वरुण संग पढ़ा करती थीं। दोनों पढ़ाई खत्म होने बाद दोबारा मिले थे और फिर दोनों को प्यार हो गया। वरुण धवन और नताशा दलाल के वेडिंग वेन्यू के सामने कई दिनों से पैपराजी जमा थी इसी वजह से दोनों ने शादी पूरी होने के बाद मीडिया के सामने आकर सभी से मुलाक़ात की। वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा है, ‘जिंदगीभर का प्यार आज ऑफिशियल हो गया।’ इन तस्वीरों में वरुण और नताशा बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। वरुण और नताशा की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी के रूप में हुई है। वरुण और नताशा की शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस में हुई।
शादी के बंधन में बंधे बाॅलीवुड अभिनेता वरूण धवन, अलीबाग के द मैंशन हाउस में सम्पन्न हुई शादी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -