भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा आज से शुरू हो रहा है। दौरे के प्रथम दिन नड्डा हरिद्वार में संतों से भेंट करेंगे। बाकी तीन दिन वे देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने देशव्यापी 120 दिन के दौरे का प्रारंभ शुक्रवार को उत्तराखंड से करते हुए यहां 4 से 7 दिसम्बर तक प्रवास करेंगे। दौरे के पहले दिन वे हरिद्वार में मां गंगा की आरती में भाग लेंगे और संतों से भेंट करने वाले हैं। उसके बाद 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें जहां एक ओर मंत्रिमंडल और कोर कमेटी के साथ बैठक है, वहीं बूथ समिति और मंडल समिति के साथ भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक करेंगे । इस दौरे में नड्डा के भव्य स्वागत के साथ-साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए जनता व कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी तय की गई है। इसके अलावा स्वागत में उत्तराखंड की संस्कृति को भी प्रस्तुत किया जाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज से चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा शुरू, कार्यक्रमों में लेंगे भाग
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -