उत्तराखंड में बर्ड फ़्लू का आतंक बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में पक्षियों की मौत ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। इससे उत्तराखंड में पक्षियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इससे पशुपालन विभाग भी बहुत चिंतित है। उत्तराखंड समेत देश के कई राज्य में फैली हुई बर्ड फ्लू की बीमारी को रोकने के अथक प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं मगर पक्षियों के मरने का सिलसिला थमता दिखाई नहीं दे रहा है। हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आज दो कबूतर मृत मिले। वहीं अगस्त्यमुनि में भी एक कबूतर और एक कौवा मृत मिला है। जिससे प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है। इसी को देखते हुए देहरादून चिड़ियाघर में प्रशासन अलर्ट हो गया है और चिड़िया घर में मौजूद पक्षियों को बचाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अब चिड़ियाघर प्रशासन तमाम सावधानियां बरत रहा है। वहीं पर्यटकों को भी चिड़ियाघर में घूमते समय सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है।