बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, जिन्होंने मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। वे 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। गृह विभाग ने उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मंजूरी प्रदान कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशी के रूप में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि, उन्हाेंने इस संभावना काे खारिज करते हुए कहा है कि निकट भविष्य में उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। इस बीच राज्य सरकार ने फायर सर्विस व होमगार्ड के डीजी संजीव सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उनके चुनाव लड़ने के कयासों को पिछले दिनों बक्सर में जेडीयू जिलाध्यक्ष के साथ उनकी मुलाकात से बल मिला। चर्चा है कि वे बक्सर या आरा जिले की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके पूर्व भी वे 2009 में वीआरएस का आवेदन देकर लोकसभा चुनाव लडऩे की कोशिश कर चुके थे।
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे किसी राजनीतिक दल में नहीं हैं। आगे भी फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है। जहां तक समाज सेवा की बात है, वे राजनीति में गए बिना भी ऐसा कर सकते हैं।