Bigg Boss 14 शो के शुरुआत से जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली के बीच अच्छी बॉन्डिंग नहीं रही है। पहले ही दिन दोनों के बिच बर्तन धोने को लेकर लड़ाई हो गई थी और अब फिर दोनों के बीच बहस हुई। दरअसल, बिग बॉस ने घर वालों को एक टास्क दिया जिसमें कंटेस्टेंट्स को बास्केट में बॉल भरनी थी। जिसके पास ज्यादा बॉल्स होंगी वही टास्क जीतेगा और जो टास्क जीतेगा उसे अपना पर्सनल सामान वापस जायेगा।
टास्क के दौरान जैस्मिन और निक्की के बीच लड़ाई हो गई। इस दौरान जैस्मिन कहती हैं, दिखा दी अपनी पर्सनैलिटी, गालियां देती हैं गंदी-गंदी। इसके बाद जैस्मिन का पैर लगने पर निक्की कहती हैं, मेरे पैर चलेंगे ना तो तेरे चिथड़े-चिथड़े उडा दूंगी।
वहीं टास्क के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के बीच बहस हो जाती है। हिना , जहां जैस्मिन को विनर बताती हैं तो सिद्धार्थ निक्की का नाम लेते हैं। दोनों अपने-अपने फैसले को लेकर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं।
Bigg Boss 14: निक्की तंबोली ने दी धमकी, कहा- मेरे पैर चलेंगे ना तो तेरे चिथड़े-चिथड़े उडा दूंगी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -