साल 2020 खत्म होने वाला है। इसी के साथ बैंक से जुड़ी बड़ी खबर आई है। इस हफ़्ते तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। क्रिसमस की छुट्टी के चलते 25 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे। उसके बाद 26 दिसंबर को महीने का आखिरी शनिवार होने के चलते बैंकों में काम काज नहीं होगा। फिर 27 दिसंबर को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 24 दिसंबर के बाद बैंक अब सीधे 28 दिसंबर यानि सोमवार को खुलेंगे। यदि इनकम टैक्स रिटर्न से लेकर बैंकों के कई जरुरी काम अभी करवा सकते हैं। चेकबुक, पासबुक अपडेट हो या अपने दस्तावेज से जुड़े कई अहम काम के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका भी बैंक में कोई जरुरी काम है या फिर पैसों के लिए बैंक जाना है तो इसे जल्दी निपटा लें क्योंकि इस हफ्ते बैंक तीन दिन लगातार बंद रहेंगे। ये छुट्टियां भी पूरे भारत के बैंकों में रहेंगी।