कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनकी किसी भी स्टेट यूनिवर्सिटी में फिलहाल कोई एग्जाम नहीं (delhi state university exam cancel) होगा. गौरतलब है कि इसमें अंतिम वर्ष के परीक्षा भी शामिल हैं. छात्र –छात्राओं को डिग्री यूनिवर्सिटी द्वारा तय मूल्यांकन मापदंडों के अनुसार दी जाएगी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यह ऐलान किया.
दिल्ली के किन-किन यूनिवर्सिटी में नहीं होंगे एग्जाम
दिल्ली सरकार की आईपी यूनिवर्सिटी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी, डीटीयू व अन्य संस्थानों में इस वर्ष कोई भी एग्जाम नहीं होंगे. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से जुड़े दिल्ली सरकार के कॉलेजों के बारे में केंद्र को फैसला करना होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी को लेकर दिल्ली सरकार का मानना है कि ऐसे मे जिस सेमेस्टर को पढ़ाया नहीं गया, उसकी परीक्षा कराना मुश्किल है. सरकार का मानना है कि इस समय में बड़े फैसले लिए जाने है. मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी.
केजरीवाल ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
मनीष सिसोदिया बोले कि पूरा समेस्टर छात्रों की पढ़ाई नहीं हुई है तो ऐसे में एग्जाम कैसे हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटीज से यह भी कहा गया है कि डिग्री रोककर न रखें. उन्होंने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के साथ बाकी राज्यों की भी केंद्रीय यूनिवर्सिटीज के एग्जाम कैंसल करवाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.
यूनिवर्सिटीज कराएंगी स्पेशल एग्जाम
गौरतलब है कि इससे पहले एचआरडी मिनिस्ट्री ने सोमवार को ऐलान किया था कि यूनिवर्सिटीज में अंतिम वर्ष के परीक्षा सितंबर के आखिर में कराए जाएंगे. ये परीक्षा जुलाई में होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उन्हें सितंबर के आखिर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, यूजीसी की नई गाइडलाइंस के मुताबिक सितंबर में अंतिम वर्ष के परीक्षा में भाग न लेने वाले छात्रों को एक दूसरा मौका मिलेगा और यूनिवर्सिटीज उनके लिए स्पेशल एग्जाम कराएंगी.