उत्तराखंड में बच्चों से संबंधित घटनाएं बढ़ने लगी है। जिसके तहत उत्तराखंड सरकार ने बच्चों की सेफ़्टी के लिए चाइल्ड सेफ़्टी के थाने खोले जाएंगे। जिसमें देहरादून में डालनवाला थाना में स्टेट के पहले बाल मित्र थाने की शुरुआत हुई। इस दौरान सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ के राहत कोष की भी घोषणा की। बाल मित्र पुलिस थाने से लोगों को ये लगे कि बच्चों के संरक्षक आ रहे हैं, जो बच्चे अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाते हैं। इन थानों के माध्यम से इनको सही दिशा देने के प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निराश्रित बच्चों के लिए सरकारी सेवाओं में 5 प्रतिशत व दिव्यांगजनों के लिए भी 4 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई हैैैै। इससे बच्चों को अच्छा वातावरण मिलेगा साथ ही सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य को नयी दिशा देने के लिए काम कर रही है। अब राज्य के सभी जिलों में बाल मित्र पुलिस थाने खोले जाएंगे। इन थानों में बच्चों के काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में खोले जाएंगे बाल मित्र पुलिस थाने, मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ राहत कोष की घोषणा की
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -