उत्तराखंड से एक अच्छी खबर सामने आई है। बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट को 18 मई से खोलने की घोषणा की गई है। धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्म बेला पर सवा 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट परंपरा के अनुसार 14 मई को अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की डेट 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर तय होगा। इसी के साथ 18 मई से बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। कपाट खोलने की प्रक्रिया के तहत 29 अप्रैल से तेल कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। इस बार यह कार्यक्रम 29 अप्रैल संपन्न होगा। इसी दिन तेल को कलश में भर यात्रा बदरीनाथ के लिए रवाना होगी। जिसके बाद 18 मई से कपाट खोले जाएंगे। इसी के साथ श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ इकट्ठा होगी। बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने को लेकर मंगलवार को घोषणा की गई जिसके बाद इसकी तिथि तय करके 18 मई की तिथि घोषित की गई।
बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की हुई घोषणा, 18 मई से खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -