उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बुधवार को गांधीनगर में शिष्टाचार मुलाकात की। इन दिनों उत्तराखंड की राज्यपाल गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केवड़िया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, एशियाई शेरों का स्थान गिरनार और द्वादश ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की यात्रा की।
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा- स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और केवड़िया के व्यापक पर्यटन स्थल के रूप में हुए विकास से वे काफी प्रभावित हुईं। इन यात्राओं के संपन्न होने के बाद उत्तराखंड की गवर्नर ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थान पर विजय रूपाणी से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस दौरान उन्हें विश्व की सबसे विराट सरदार प्रतिमा- स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की।