एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर अधिकारिक बयान जारी किया है । इस वर्ष सितंबर में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट अब नहीं होगा । इस टूर्नामेंट को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि टूर्नामेंट जून 2021 में संपन्न कराया जाएगा ।
सितंबर 2020 में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट को कोविड-19 के कारण टाल दिया गया है । एशियन क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स स्टॉप तथा दर्शकों की सुरक्षा और महामारी के संक्रमण के तमाम पाबंदियों के कारण एशिया कप को टालने का फैसला लिया गया ।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक बयान जारी कर बताया कि सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी लेकिन पाकिस्तान ने श्रीलंका से होस्टिंग राइट्स के तौर पर अगला बदली कर ली थी । जिस वजह से श्रीलंका जून 2021 में एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहां की हम नहीं चाहते कि आई पी एल 2020 रद्द हो । यदि हमें 40 से 35 दिन का समय भी अगर मिलता है तो हम आईपीएल 2020 की लिस्ट देश में ही कराएंगे । मैंने कहा कि आईपीएल 2020 किस स्टेडियम में कराया जाएगा यह अभी तय नहीं किया गया है लेकिन आईपीएल देश का बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम चाहते हैं कि वह जरूर हो ।