उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे के पास जल्द सेना का बेस कैंप तैयार होने जा रहा है। यह सेना के लिए अच्छी खबर है। इससे आने वाले समय में और अच्छी सुविधा होंगी। अग्रिम चौकियों के साथ ही हर्षिल में सेना की छावनी के बाद अब चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे के पास सेना का बेस कैंप तैयार होने वाला है। चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में तब्दील करने की कार्ययोजना भी प्रस्तावित है, जिसके लिए शासन को डेढ़ सौ एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई जानी है। बेस कैंप तैयार होने से सेना को सीमा पर आपात स्थिति के दौरान खासी मदद मिलेगी। इसी कड़ी में सेना के जवानों की जरूरतों के लिए रसद सामग्री और अन्य आवश्यक साजो-सामान के लिए बेस कैंप होना बहुत बड़ी सुविधा होगी। इससे सेना की जरूरत भी पूरी होगी और राहत भी मिलेगी।
उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे के पास जल्द होगा सेना का बेस कैंप तैयार, मिलेगी बड़ी राहत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -