उत्तराखंड में सड़क हादसों की बुरी खबर आती रहती है। सड़क हादसों का मुख्य कारण सड़क का खराब होना या चालक की तेज रफ़्तार होना होता है। जिसके लिए अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनचेतना पर खास जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुगम आवाजाही व सुरक्षित सफर प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने ईई लोनिवि को निर्देश दिए कि जहां सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए हैं उन्हें चिह्नित कर ऐसे दुर्घटना क्षेत्रों को दुरस्त करें। हादसों को दावत दे रही खस्ताहाल सड़कों की तुरंत मरम्मत करने को कहा।डीएम ने पुलिस को एलआर शाह रोड पर तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अल्मोड़ा पौधार रामेश्वर रोड, धारानौला बाजार से एसबीआई बैंक के पास तक भूमिगत कूड़ादान बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कामों पर विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए।
- Advertisment -