अभिनेत्री-गायिका दिव्या चौकसे कैंसर से डेढ़ साल जुंग लड़ रही थी ओर इसी के चलते ये जंग हार गयीं और रविवार को उनका निधन हो गया। मात्र 28 साल की थीं और दिव्या बॉलीवुड में कदम अपनी पहली फिल्म ‘है अपना दिल तो आवारा’ (2016) से रखा इसमें उनके साथ काम कर चुके निर्देशक मंजोय मुखर्जी के अनुसार अभिनेत्री ने अपने गृहनगर भोपाल में अंतिम सांस ली। मुखर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वह करीब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं। वह सही हो गयी थीं, लेकिन कुछ महीने बाद कैंसर फिर उभर गया। इस बार वह उबर नहीं सकीं। आज सुबह भोपाल में उनका निधन हो गया।” (एजेंसी)
तजा खबर : अभिनेत्री-गायिका दिव्या चौकसे का कैंसर से निधन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -