ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे में ऑल वेदर रोड पर बड़ा हादसा हुआ। यहां गूलर के समीप एक निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से 25 किलोमीटर दूर गूलर के पास एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां पर करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे। सूचना के अनुसार, पुल की शटरिंग लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है । 90 मीटर लंबे पुल के स्लैब पर आधा लेंटर डाला जा चुका था, बाकी आधे लेंटर के लिए शटरिंग का काम चल रहा था। सोमवार को पुल का स्लैब पड़ना था। रविवार देर शाम अचानक शटरिंग गिर पड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल 14 मजदूरों को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर हायर सेंटर रेफर किया गया। जिसमें से उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके जांच के आदेश दिये है।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे में ऑल वेदर रोड पर हुआ बड़ा हादसा, सीएम ने दिए जांच के आदेश।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -