देश से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आई है। कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं फ्लोर पर भीषण आग लग गई जिससे इस हादसे में 4 दमकलकर्मियों सहित 9 की मौत हो गई है। इनमें 4 फायर फाइटर, दो पुलिसकर्मी और एक पुलिस के ASI शामिल हैं। इससे यहा अफरा तफरी मच गई। सोमवार शाम 6 बजकर 10 मिनट के आसपास यह घटना घटी। इमारत के भूतल पर कंप्यूटरकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है। घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। इसी के साथ प्रत्येक मृतक के एक निकट संबंधी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे में गहरा दुःख जताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में भीषण आग के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की। वही गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट में कहा कि कोलकाता में आग की त्रासदी के कारण लोगों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मृतकों के लिए गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
कोलकाता की एक इमारत पर लगी भीषण आग, हादसे में 9 लोगों की हुई मौत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -