टीआरपी स्कैम केस में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता ने मुंबई पुलिस को दिए लिखित बयान में दावा किया है कि अरनब गोस्वामी ने उन्हें दो फैमिली ट्रिप के लिए 12000 यूएस डॉलर (तकरीबन 8,75,910 रुपये) दिए थे। न्यूज चैनल के पक्ष में रेटिंग देने के लिए अरनब से तीन साल में कुल 40 लाख रुपये मिले। पार्थो को तीन साल के दौरान कुल 12 हजार डॉलर व 40 लाख रुपये भी मिले जिसके लिए उनको रिपब्लिक के पक्ष में रेटिंग में छेड़छाड़ करनी थी। BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता और अर्नब गोस्वामी के बीच व्हाट्सएप चैट के अलावा 59 व्यक्तियों के बयान शामिल किए गए हैं। इनमें फॉरेंसिक टीम के रिपोर्ट का भी उल्लेख है और बार्क काउंसिल के पूर्व कर्मचारी व केबल ऑपरेटर के बयान भी हैं।
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से जुड़ी एक बड़ी खबर का हुआ खुलासा, BARC इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता को दिए 12000 यूएस डॉलर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -