उत्तराखंड राज्य में सोमवार को कोरोना के 412 नए मरीज मिले। जबकि सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अभी तक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 15529 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 207 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 131, यूएस नगर में 124, बागेश्वर में एक, चमोली में तीन, चम्पावत में दो, देहरादून में 27, नैनीताल में 66, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 25,उत्तरकाशी के 22 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि एम्स ऋषिकेश में तीन, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीन जबकि दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 432 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
राज्य में अभी तक कुल 10912 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। जबकि 4355 का विभिन्न जिलों में इलाज चल रहा है। सोमवार को विभिन्न जनपदों से 6960 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जबकि आठ हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट लैब से मिली है।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आर्थिक सलाहकार सहित 412 कोरोना के नए मरीज, सात मरीजों की मौत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -