उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रेलवे लाइन के डबल ट्रैक बनने के बाद गुरूवार को तेज गति की ट्रेन के परीक्षण के दौरान उससे कटकर चार व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा जमालपुर कलां गांव के पास हुआ, जब परीक्षण के लिए चलाई गई रेलगाड़ी 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजर रही थी। उसकी चपेट में आकर रेलवे लाइन से गुजर रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद वहा हंगामा खड़ा हो गया। यह हादसा हरिद्वार रेल मार्ग पर जमालपुर रेलवे फाटक के करीब हुआ है। डबल ट्रैक पर ट्रायल के लिए विशेष ट्रेन दिल्ली से बुलाई गई थी। डबल ट्रैक को परखने के लिए इसपर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाया गया। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ रही थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए।
उत्तराखंड में रेलवे लाइन के परीक्षण के दौरान 4 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -