उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ा मामला सामने आया है। जब से देहरादून राजधानी बनी है, यहां जमीन-मकान के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। शहर में जैसे-जैसे कंक्रीट का जाल बिछ रहा है, जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। देहरादून में ऐसे दो मामले साााम आए हैं। पहला मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। जहां दो शातिरों ने दून में जमीन दिलाने के नाम पर एक आदमी से 39 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरे मामले में भ्रामक पोस्टर लगाकर धोखाधड़ी की साजिश करने वालों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। ये लोग प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर लोगों को लूटने की साजिश रच रहे थे। जिसके बाद पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisment -