उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पोरेशन हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने की कवायद में जुटा है। प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार है। हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच 33 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का प्रस्ताव कैबिनेट में रखने के लिए तैयार किया जा चुका है। उम्मीद है साल 2021 से पहले इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी।
प्रोजेक्ट पर करीब 3800 करोड़ का खर्चा आएगा। इस मेट्रो प्रोजेक्ट की वित्तीय सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों से भी पीपीपी मोड में सहयोग लिया जाएगा। उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पोरेशन ने प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर संबंधित विभाग को सौंप दी है। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पोरेशन पिछले 4 साल से देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो संचालन की कवायद में जुटा है। लेकिन देहरादून में रोप-वे प्रोजेक्ट का विकल्प सामने आने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट पर ध्यान नहीं दिया गया।
इसके अलावा देहरादून के आईएसबीटी से राजपुर और राजपुर से एफआरआई के बीच भी लाइट ट्रैक बिछाने की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। तीसरे चरण में देहरादून को नेपाली फार्म के पास हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली मेट्रो लाइट ट्रेन के साथ जोड़ा जा सकता है।