उत्तराखंड में आज फिर कोरोना बम फूटा है। शनिवार को प्रदेशभर के कई जिलों में कोरोना के 325 मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11, 940 पहुंच गई है। जबकि, वायरस के आगे अभी तक प्रदेश में 151 लोगों ने घुटने टेक दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में शनिवार को सबसे ज्यादा 135 मरीज हरिद्वार जिले में मिले हैं। जबकि, नैनीताल जिले में 62, देहरादून में 34, रुद्रप्रयाग में 27,यूएस नगर में 23,टिहरी में 16,चमोली में 13, अल्मोड़ा में 09, पौड़ी में तीन, चंपावत में दो और पिथौरागढ़ में एक मरीज मिला है।
प्रदेश में शनिवार को मिले कोरोना के 325 मरीज, 12 हजार के पास पहुंचे संक्रमित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -