उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के केस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में कोरोना के नए स्ट्रेन ने भी पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। कोविड का दूसरा प्रकार और भी तेजी से लोगों के बीच में फैल रहा है। जिस के बाद भारत में भी नई कोविड की एसओपी जारी हो गई है। अब तक 19 प्रवासी यूरोपियन देशों से उत्तराखंड वापस आए हैं जिनमें से सबसे अधिक प्रवासी हरिद्वार जिले के हैं। हरिद्वार जिले में 16 लोग वापस आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी प्रवासियों की सैंपलिंग शुरू कर दी है । सभी प्रवासियों के कोविड-19 की जांच के साथ ही उनको अगले 28 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। 19 प्रवासियों में से 17 प्रवासी ब्रिटेन से आए हैं जबकि एक-एक इटली और पुर्तगाल के प्रवासी इनमें शामिल हैं। कोरोना का नया स्ट्रेन पिछले स्ट्रेन के मुकाबले काफी ज्यादा शक्तिशाली और घातक है। इसलिए यूरोपीय देशों से लौटे संक्रमितों के लिए नए कोविड सेंटरों की व्यवस्था की जा रही है और इन 19 प्रवासियों के लिए अलग कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तराखंड आए यूरोपियन देशों से 19 प्रवासी, कोविड-19 की जांच के साथ अगले 28 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -