प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे। किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी अपने इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए किसानों को लेकर कुछ बात कर सकते हैं। इसके अलावा संभव है कि पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर भी देशवासियों को अपडेट दे सकते हैं। यह कार्यक्रम आज11 बजे शुरू होगा। देशवासियों की नजर इस पर लगी हुई है कि पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम में आखिर किन विषयों को लेकर अपनी बात रखते हैं। उनके इस कार्यक्रम को पीएम मोदी के फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर लाइव देखा जा सकता है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी, डीडी और नरेंद्र मोदी एप पर भी सुना जा सकेगा। हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। ये मन की बात 2.0 का 18वां संस्करण है। यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार बड़े पैमाने पर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं और दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं और वैक्सीन को लेकर देशवासियों की निगाह सरकार पर टिकी है। ऐसे में संभव है कि पीएम मोदी दोनों ही मुद्दों पर बात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को करेंगे संबोधित।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -