अल्मोड़ा: कोराना काल में भी मित्र पुलिस की मानवसेवा जारी है। आपदा में बेघर हुए गरीब गणेश राम पुत्र आनंद राम की मदद को पुलिस कर्मी मीलों पैदल चल कर सुदूर पैली गांव पहुंचे। उसे आर्थिक मदद दी। तय हुआ कि भूमिहीन की जमीन का खर्च पुलिस कर्मी खुद उठाएंगे।
बता दे कि बीती 26 अगस्त को पैली गांव के गणेश का घर क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे वह पत्नी व चार बेटियों के साथ असहाय हो गया था। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने लॉकडाउन में शुरू ‘उम्मीद’ मुहिम के तहत एसओ अशोक काडपाल, खीड़ा चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता व मासी प्रभारी सुनील धानिक को मंगलवार को गरीब की मदद के लिए गांव भेजा।
पीडि़त ने पुलिस कर्मियों को बताया कि भूमिहीन होने के कारण नया मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है। इस पर एसओ ने ग्राम प्रधान से गरीब को भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया। साथ ही जमीन के लिए एसओ, दोनों चौकी प्रभारियों व अन्य पुलिस कर्मियों ने 60 हजार रुपये बयाने के तौर पर गणेश राम को दिए। एसओ ने कहा कि मकान बनाने के लिए जमीन की धनराशि पुलिस विभाग देगा।