आजकल लोग किसी न किसी तरह कोई भी स्कीम शुरू करने से पहले उससे होने वाले मुनाफे के बारे में सोचता है। जिससे उसे लाभ अर्जित हो। ऐसी ही एक पोस्ट आफिस ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक स्कीम निकाली है। पोस्ट ऑफिस की करोड़पति बनाने वाली 4 स्कीम्स में जो शामिल हैं वह इस लिस्ट में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), रिकरिंग डिपॉजिट (RD), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम है। इन स्कीम के जरिए निवेशक कुछ ही सालों में बड़ा फंड बनाकर तैयार कर सकते हैं। PPF में निवेशक सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकता है। वहीं, इसमें मंथली आप अधिकतम 12,500 रुपए जमा कर सकते हैं। इस स्कीम की मेच्येारिटी 15 साल की होती है, जिसे आप आगे 5-5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में इस समय 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता हैै। अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपए लगाते हैं और 25 साल तक पैसा लगाते हैं तो आपका कुल निवेश 37,50,000 रुपए का होगा। 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए हो जाएगी क्योंकि इसमें आपको कंपांउडिग ब्याज का फायदा मिलता हैै। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। अगर आप इस स्कीम में जमा: 15 लाख, ब्याज दर: 6.7 फीसदी सालाना मिलता है तो आप 30 साल में करोड़ों कमा सकते हैं।
करोड़ों का मुनाफा कमाना चाहते हैं तो जाने पोस्ट आफिस की निकली नई स्कीम।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -