उत्तराखंड से जुड़ी एक खबर सामने आई है। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बने एक साल पूरा हो चुका है। इस खास मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को एक खास समारोह का आयोजन किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर विधानसभा भवन में 1,110 दीये जलाए। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक कलाकार को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल गैरसैंण को 20 कंप्यूटर देने की भी घोषणा की। वही कार्यक्रम का समापन हाल ही में चमोली में हुई आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक साल पहले गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की घोषणा की थी। जिसको उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बने गुरूवार को एक साल पूरे हुए।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण का एक वर्ष का कार्यकाल हुआ पूरा, गैरसैण विधानसभा 1,110 दीयों से जगमगाया।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -